Jaunpur :​निदेशालय स्तर से धनराशि का अन्तरण 22 मार्च तक: नरेन्द्र विश्वकर्मा

जौनपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) छात्रों अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु को लाभान्वित कराये जाने हेतु संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन 10 से 12 मार्च तक होगा। जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा सत्यापनोपरान्त डाटा लॉक कराये जाने की प्रक्रिया 13 से 17 मार्च तक होगी। राज्य एनआईसी स्तर से मांग सृजन 19 मार्च तक होगा। निदेशालय स्तर से धनराशि का अन्तरण आगामी 22 मार्च तक होगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post