Jaunpur : ​चन्दवक पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कृष्णा सिंह
चंदवक,जौनपुर। थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह के निर्देश के क्रम में चलाए गए अभियान के क्रम में 5 मार्च को वारंटी मु.नं.2245/12 धारा 279/337/427 भादवि न्यायिक ACJM प्रथम वाराणसी तारीख पेशी 08.03.2025 से सम्बंधित वारंटी बिरजू यादव पुत्र गुल्लू यादव निवासी अमिलिया सानी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को समय 07.25 बजे दबीश देकर चौकी प्रभारी पतरही उ. नि.धर्मेन्द्र दत्त मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी पतरही उ.नि.धर्मेन्द्र दत्त, हे.का.बलवंत सिंह शामिल रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post