Jaunpur : हरकत में आया विद्युत विभाग, रात में लगवाया गया पोल

जौनपुर। नगर पंचायत कजगांव के सलखापुर मार्ग पर कई वर्षों से मौत को दावत दे रहा विद्युत पोल के प्रति विभागीय सभी जिम्मेदार लोग पूरी तरह से बेखबर थे। जैसे ही विद्युत पोल की खबर को लेकर जब मीडिया ने प्रमुखता से चलाया तो विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। इसके चलते कुम्भकर्णी निद्रा में सो रहे विद्युत विभाग सहित विभागीय लोगों की नींद ऐसी खुली कि खबर चलते ही वर्षों से खराब विद्युत पोल को रातों-रात दूसरा नया पोल लगवाया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post