Jaunpur : ​'ई डेहरी गांव हुजूर सबसे निराला...'

डेहरी में दुबे मार्ग का साइन बोर्ड बना चर्चा का विषय
मार्ग को लेकर मुख्यमंत्री को जल्द ही भेजा जायेगा प्रस्ताव: फरहान
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। सुप्रसिद्ध भजन गायक रवींद्र सिंह ज्योति का एक गीत 'ई जौनपुर हुजुर सबसे निराला...' जिसे आज भी लोग गुनगुनाते हुए मिल ही जाएंगे। इस गीत के बोल केराकत तहसील अंतर्गत डेहरी गांव पर सटीक बैठता है। अब इसी गाने की तर्ज पर लोग कह रहे हैं कि 'ई डेहरी गांव हुजूर सबसे निराला...'। डेहरी गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग अपने गोत्र की खोज करके अपने नाम के आगे सरनेम क्या बदले कि देखते ही देखते 'डेहरी' गांव पूरे देश में विख्यात हो गया। सरनेम बदलने की चर्चा थमी ही नहीं कि गांव के मुख्य रोड पर लगे एक साइन बोर्ड पर लिखे स्लोगन से एक बार फिर डेहरी गांव चर्चा का विषय बना हुआ है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल साइन बोर्ड पर 'लाल बहादुर दुबे मार्ग डेहरी' का स्लोगन लिखा हुआ है जिसके नीचे विशाल भारत संस्थान के जिला चेयरमैन नौशाद अहमद दुबे लिखा गया है जिसे ग्राम प्रधान रुबाना अंजुम ने लगवाया है। जिसने भी इस साइन बोर्ड को देखा, वह यही कह रहा है कि 'ई डेहरी गांव हुजूर सबसे निराला...'।
साइन बोर्ड के संबंध में जब प्रधानपति फरहान अहमद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डेहरी व झमका गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर लाल बहादुर दुबे मार्ग लिखा गया और बहुत जल्द ही इस मार्ग को लेकर मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा जायेगा। इसकी स्वीकृति मिलने पर इस रोड का विस्तार कराया जाएगा जिसके बाद इस मार्ग को लाल बहादुर दुबे मार्ग के रूप में जाना जायेगा।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post