Jaunpur : ​डेंटिंग वर्कशॉप से पिकअप चोरी

पीड़ित का नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर स्थित एक डेंटिंग वर्कशॉप से पिकअप वाहन चोरी होने के चार दिन बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। पीड़ित को केवल आश्वासन देकर शांत कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लौकरी परियावां गांव निवासी केडी ने बताया कि पिकअप वाहन उनके भाई अजीत कुमार के नाम पर पंजीकृत है। इसे उन्होंने 13 जनवरी को जलालपुर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव स्थित बाबू डेंटर (आसिफ) की दुकान पर डेंटिंग और पेंटिंग कार्य के लिए छोड़ा था। 16 जनवरी की रात दुकान के बाहर खड़ा वाहन अचानक गायब हो गया।
पीड़ित ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की लेकिन अभी तक न मुकदमा दर्ज हुआ है और न ही वाहन का कोई सुराग मिल सका है। दुकानदार बाबू ने बताया कि 16 जनवरी की सुबह पिकअप दुकान के बाहर खड़ी करके एक मैयित में रिस्तेदारी चला गया चाभी पिकअप में लगा हुआ था। उसी समय पिकअप मालिक के भाई केडी दुकान पर आयें हुए थे, उनके वापस जाने के बाद चाभी गायब हो गई।
कारीगरों ने चाभी ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन चाभी नहीं मिली। रिश्तेदारी से लौटने के बाद रात करीब 12 बजे तक पिकअप वर्कशॉप के बाहर खड़ी थी। देर रात वाहन चोरी हो गया। पिकअप मालिक ने पुलिस से जल्द कार्रवाई और वाहन बरामदगी की मांग की है। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post