Jaunpur : ​भाग्यशाली को मिलता है समाजसेवा का अवसर: नवेद चौधरी

जौनपुर। देश की राजधानी दिल्ली से चलकर जौनपुर पहुंचे नेशनल ऐड के संस्थापक नवेद चौधरी का आरिफ खान एवं शाहनवाज़ मंज़ूर सभासद ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। बता दें कि नवेद चौधरी सोशल एक्टविस्ट के रूप में प्रसिद्ध हैं जिनके द्वारा वायनाड, बिहार, केरल, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में कम्युनिटी किचन, निःशुल्क मेडिकल कैम्प का कार्य किया जा चुका है। हाल ही में बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में 24 घर बनाकर ज़रूरतमन्दों को सौंपने का कार्य किया है जिसकी सराहना चौतरफ़ा हो रही है। नवेद चौधरी समाज सेवियों के लिये प्रेरणाश्रोत हैं।
इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि समाजसेवा का अवसर भाग्यशाली व्यक्ति को ही मिलता है। समाज और सामाजिक कार्य करने से कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि हर उस व्यक्ति को समाजसेवा करना चाहिए जो समाज के लिये कुछ कर सकता हो। आरिफ़ खान ने कहा कि हर व्‍यक्ति निस्‍वार्थ भाव से अपने परिवार की तन, मन, धन से समर्पित होकर दायित्‍व उठाते हुए सेवा करता है। इसी प्रकार हर व्‍यक्ति की अपने समाज के प्रति भी जिम्‍मेदारी बनती है कि वह अपने परिवार की तरह ही अपने समाज के लिये सोच व विचार करें तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह्न करें जिसको नवेद चौधरी बख़ूबी निभा रहे हैं। इस अवसर पर शाहनवाज मंज़ूर सभासद, हनी खान, मोहम्मद आज़म, अबुल ख़ैर, मोहम्मद ताहिर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post