Jaunpur : शिकायतों के निस्तारण में न बरतें लापरवाही : एडीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश के क्रम में समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान ने सदर तहसील में सुनवाई की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। जन समस्याओं के निस्तारण करने को अधिकारियों को पहली प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। तहसील मड़ियाहूं में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव के द्वारा शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया। ज्यादातर शिकायतें जमीन के विवाद से संबंधित प्राप्त हुईं, जिनके जल्द निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया है। इस दौरान 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया।  उप जिलाधिकारी के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीएससी प्रभारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post