Jaunpur : ​अबू शहीद बाबा के उर्स में की गयी चादरपोशी

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर के पोस्ट आफिस के सामने स्थित अबू शहीद बाबा की मजार के परिसर में गुरुवार की देर शाम 128वां उर्स मनाया गया। उर्स की शुरूआत असर की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी और चादरपोशी करके की गई। मगरिब की नमाज़ के बाद जलसे की शुरुआत कारी जलालुद्दीन ने तेलावत कुरआन पाक करके की गई। मौलाना हामिद रज़ा, कारी इमरान  ने नतिया कलाम और मंकबत पेश किया। जलसे को संबोधित करते हुए मुफ्ती ओवैस मिस्बाही ने कहा कि शहीद और औलिया की शिक्षाएं हमेशा प्रासंगिक रहती हैं। इनकी पैरवी करके ही हम ईमान की रोशनी पा सकते हैं।
इस अवसर पर हाफिज शफीकुल कादरी, सैयद ताहिर, लायक अली खां, नेसार अहमद इराकी, नूर मोहम्मद खां, नफीस खां, वसीम खां सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद असलम खां ने किया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post