Jaunpur : ​कुत्ते ने एक वर्ष की बच्ची को नोच डाला, मौत

केराकत, जौनपुर। स्थानीय थानान्तर्गत ग्राम सदहा अकबरपुर दलित बस्ती में अतुल कुमार राम की एक वर्ष की बच्ची रविवार को सायंकाल पौने 7 बजे घर के सामने बरामदे में चारपाई पर सोई हुई थी कि एक कुत्ता ने सुनसान अवस्था में चारपाई पर पड़ी बच्ची पर टूट पड़ा। बुरी तरह बच्ची को नोच लिया, जिसमें बच्ची की एक आंख भी निकल गयी। कुत्ते जिस समय बच्ची को नोच रहा था उस समय परिजन बगल में अलाव ताप रहे थे। परिजन बुरी तरह से घायल बच्ची को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत लाये, जहां स्थिति अत्यंत नाजुक देख चिकित्सकों वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post