Jaunpur : आर्टिका कार की टक्कर से ऑटो पलटा, चालक घायल

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर इटहरा गांव के पास रविवार को शाम लगभग 4 बजे आर्टिका की टक्कर से ऑटो रिक्शा पलट गया जिससे ऑटो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गोदाम मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय स्वामीनाथ गौतम अपना ऑटो रिक्शा लेकर प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही ऑटो रिक्शा हाइवे पर इटहरा गांव के निकट पहुंचा पीछे से आ रही तेज रफ्तार आर्टिका कार ने जोरदार मार दिया जिससे ऑटो रिक्शा पलट गया। ऑटो रिक्शा पलटने से ऑटो चालक स्वामीनाथ गौतम गम्भीर रूप से घायल हो गया।
आस-पास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेन्स बुलाकर घायल ऑटो चालक स्वामीनाथ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र ने बताया कि दोनों गाड़ियों की टक्कर में ऑटो चालक घायल हो गया है जिसे इलाज हेतु पीएचसी मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post