Jaunpur : ​रायल्टी जमा करें ईंट भट्ठा मालिक : डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ईंट भट्टों के मालिकों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेड़ से 2 फिट की दूरी छोड़कर ही मिट्टी निकालें। भट्टों के उपयोग की जाने वाली मिट्टी 3 फिट से अधिक न खोदे जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन ईंट भट्टों की रॉयल्टी नहीं जमा है, अनिवार्य रूप से जमा करें अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी से अपील किया कि फॉर्मर रजिस्ट्री के बारे में किसानों को जागरूक कर फार्मर रजिस्ट्री कराने में भी सहयोग करें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, महामंत्री अनिल सिंह, ईंट भट्ठा मालिक, पारसनाथ यादव, मंशाराम यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post