झाम बाबा महाविद्यालय के प्रबंधक का देहांत,शोक की लहर । Sanchar Setu


(आरिफ अंसारी)
अंबेडकर नगर के जलालपुर में स्थित  झाम बाबा महाविद्यालय के  संस्थापक व प्रबंधक  हरिहर सिंह का आज  अचानक देहांत हो जाने से घर परिवार, ईष्ट मित्र, रिश्तेदार ,मोहल्ले वासियों में शोक  की लहर दौड़ गयी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आज बुधवार को  अचानक तबियत खराब होने से लखनऊ ले जाया जा रहा था कि हम सबको छोड़ के इस दुनिया से चले गए।
इस दु:खद अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी  गुलाम सुबहानी, कृष्ण कुमार गुप्ता, नदीम अंसारी, चेयरमैन अबुल बशर अंसारी व कुलदीप गुप्ता आदि  द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गयी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post