​पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में हंगामा | Sanchar Setu


लड़कियों को हिडन कैमरा होने की शंका
कुलपति, सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर की जांच
नहीं मिला कोई कैमरा, पूरे मामले की होगी जांच
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई हॉस्टल में सोमवार की रात छात्राओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। छात्राओं को आशंका है कि उनके बॉथरूम में हिडन कैमरे लगे हैं। यह शंका उनको तब हुई जब एक के बाद एक हॉस्टल की छह लड़कियों को अज्ञात नंबर से एक लड़के का फोन आता है और वह कुछ गोपनीय बातें करते हुए बदतमीजी करता है। इस घटना की सूचना वार्डन के जरिए पुलिस को दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस टीम के साथ सीओ सदर मौके पर पहुंचे और कुलपति के साथ छात्रावास की चेकिंग की गई तो मौके पर कोई कैमरा नहीं मिला। इस दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई उसे आननफानन में कुलपति ने अपने वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं लड़कियों का कहना है कि मोबाइल एप के जरिए उन्हें बॉथरूम के शॉवर के पास हिडन कैमरे का संदेह है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बताते हैं कि सोमवार की रात एक छात्रा के नंबर पर अज्ञात नंबर से एक लड़के का फोन आता है। वह उससे कुछ गोपनीय बातें करता है जब लड़की ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो दूसरी लड़की को उसी नंबर से फोन आता है। इसी तरह एक के बाद एक छह लड़कियों के पास उस नंबर से फोन आया। यह देखकर लड़कियां डर गईं और उन्होंने अपने बॉथरूम में हिडन कैमरे की शंका जाहिर करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना वार्डन के जरिए पुलिस को दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सदर मौके पर पहुंचे और इधर कुलपति भी मौके पर पहुंच गईं। कुलपति के साथ पुलिस ने बॉथरूम और छात्राओं के कमरों की जांच की तो उन्हें कोई कैमरा नहीं मिला। वहीं पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच में छात्राओं को आये अज्ञात नंबर की जांच की तो पता चला कि उस नंबर का लोकेशन गोरखपुर है। उस नंबर पर फोन लगाया गया तो वह नंबर बंद मिला। इस तनावपूर्ण माहौल में एक छात्रा बेहोश हो गई। तबीयत बिगड़ने पर कुलपति ने तुरंत अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल भेजवाया। सोशल मीडिया पर लाइव आकर छात्राएं अपनी पीड़ा और डर को बयां कर रही थीं। उनके साथ ही छात्रों ने भी विरोध में सड़कों पर उतरकर एंबुलेंस समेत कुछ वाहनों को रोककर हंगामा शुरू कर दिया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह का कहना है कि अब तक कोई हिडन कैमरा बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी है। उधर, छात्राओं की मांग है कि उनके कमरों की भी तत्काल जांच कराई जाए ताकि उन्हें दोबारा इस भयावह स्थिति का सामना न करना पड़े।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि देर शाम पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में लगभग आधा दर्जन लड़कियों की मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया था। इसके बाद छात्राओं को डर है उनके बाथरूम और टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा है। बॉथरूम और लड़कियों के कमरों की जांच की गई लेकिन कोई कैमरा मौके पर नहीं मिला। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post