​जनसुनवाई के दौरान वृद्ध की समस्या डीएम ने किया दूर | Sanchar Setu


1 घंटे में बनवाया आयुष्मान कार्ड
वृद्धा पेंशन के लिए करवाया ऑनलाइन आवेदन
शौचालय के लिए अफसरों को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश
जौनपुर। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से तथा पात्रों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के क्रम में ग्राम जरासी विकासखण्ड डोभी के निवासी 79 वर्षीय वृद्ध मानिकराम ने अपनी पत्नी के साथ जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर ज़मीन विवाद के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उन्होंने एसडीएम को त्वरित स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने पूछा कि उनका आयुष्मान कार्ड बना है, तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक नहीं बना है, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए आयुष्मान मित्र के माध्यम से मात्र एक घंटे में उनका एवं उनकी पत्नी सुदामी देवी का आयुष्मान कार्ड बनवाकर उन्हें कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के द्वारा वितरित किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा वृद्धा पेंशन के लिए उनकी पत्नी सुदामी देवी का ऑनलाइन आवेदन कराया गया और साथ ही डीपीआरओ के माध्यम से शौचालय के लिए आवेदन भी कराया गया। इस अवसर पर वृद्ध दंपत्ति द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन के प्रति अपना आभार प्रकट किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post