हंडिया थाना क्षेत्र के बरोत नहर के पास सिलिंडर उतारकर वाहनों को छोड़, चोर फरार
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सेमरी गांव स्थित जनार्दन इंडेन गैस एजेंसी गोदाम के चौकीदार को रस्सी से बांधकर चोरों ने 141 भरे हुए सिलेंडर को वाहन समेत पार कर दिए। चौकीदार ने मालिक व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस एजेंसी पर लगे सीसीटीवी कैमरे से कुछ सुराग हासिल करने का प्रयास करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई हैं। बताते हैं कि जंघई-मुंगराबादशाहपुर मार्ग पर सेमरी गांव स्थित जनार्दन इंडेन गैस एजेंसी पर रोज की तरह शाम को कर्मचारी घर चले गए। बीती रात करीब 2 बजे के आस-पास चेहरा ढककर पहुंचे चोरों ने रखवाली कर रहे चौकीदार जोनंहर बनवासी और उसकी पत्नी मालती को रस्सी से बांध दिया और गैस एजेंसी की दो पिकअप वाहनों पर लदे 141 गैस सिलेंडर चोरी कर लिए। चोरों की करतूत एजेंसी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना की वारदात 2 बजकर 6 मिनट पर हुई हैं। चोरों ने वाहनों को प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के बरोत नहर के पास तक ले जाकर सिलेंडर उतारकर वाहनों को छोड़ दिया। पुलिस ने वाहनों को बरामद कर लिया है, लेकिन सिलिंडर गायब मिले। मीरगंज की जंघई पुलिस चौकी प्रभारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
चोरी की घटना से लोगों में गहरा रोष व्याप्त हैं। वहीं चोरी की इस घटना ने चोरों के दुस्साहस को उजागर किया है। लोगों का कहना हैं कि जंघई चौकी पर तैनात पुलिस की गश्त की कमी को दर्शाता है। लोगों ने पुलिस को चोरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की हैं।
Post a Comment